ये है IND vs SA T20 सीरीज की इंडिया टीम की प्लेइंग 11

टेस्ट के बाद अब है t20 की बारी कप्तान स्काई की टीम इंडिया की है पूरी तैयारी,तो टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब चार मैचों की t-20 सीरीज होने जा रही है और इस t-20 सीरीज से पहले आपके हर सवाल का जवाब आज इस रिपोर्ट में मैं देने वाला हूं,मसलन कि यह जो सीरीज होने जा रही है इसमें कैसी टीम इस वक्त खेलती हुई नजर आएगी,कहां पर आप इस सीरीज को देख पाएंगे और तो और इस सीरीज के दौरान कैसा प्लेइंग 11 आपको मैदान पर खेलता हुआ नजर आ सकता है और तमाम दूसरे सवाल इस सीरीज से जुड़े हुए हैं,मसलन कितने बजे यह मैच शुरू होगा,भारत में आप इस t-20 सीरीज के मुकाबलों को कब देख पाएंगे,किस-किस वक्त पर अलग-अलग वेन्यूज पर यह मैच खेले जाएंगे तमाम सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे |

शेड्यूल की और टाइमिंग

सबसे पहले बात करते हैं सीरीज के शेड्यूल की और टाइमिंग की तो,

8 नवंबर से पहला t-20 मैच खेला जाएगा और यह मैच खेला जाएगा डरबन में,भारतीय समय अनुसार आप इस मैच को रात 8:30 बजे देख पाएंगे | 8:30 बजे यह मैच शुरू होगा यानी कि आप लगभग मान के चलें कि 3 घंटे का मैच होने वाला है जिसे आप इस मैच को रात 11:30 बजे तक आप देख पाएंगे और अगर मैच लंबा खींचता है तो रात 12:00 बजे तक भी यह मैच खींच सकता है |

दूसरा मुकाबला खेला जाएगा 10 नवंबर को,यह मैच होगा पोर्ट एलिजाबेथ में लेकिन इसका टाइम थोड़ा सा डिफरेंट रहेगा 7:30 बजे भारतीय समय अनुसार ये मैच खेला जाएगा,

तीसरा मैच 13 नवंबर को होगा और यह होगा सेंचुरियन में और 8:30 बजे ही इसका भी टाइम रखा गया है भारतीय समय अनुसार 8:30 बजे मैच शुरू होगा,

15 नवंबर को सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा यह भी 8:30 बजे खेला जाएगा यह मैच होगा जोहन बर्ग के वांडर्स मैदान पर तो ये है t-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल टाइमिंग |

प्लेइंग 11 का हिस्सा कौन होगा

अब नजर डाल लेते हैं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया की यानी कि T 20 सीरीज का | कप्तान सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा
स्क्वाड का हिस्सा है,संजू सैमसन विकेट कीपर के तौर पर टीम में है,रिंकू सिंह है,तिलक वर्मा है,जितेश शर्मा सेकंड बैकअप विकेट कीपर के तौर पर हैं,हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल,रमनदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती,रवि बिश्नोई,अर्शदीप सिंह,विजय कुमार वैशाख आरसीबी के खिलाड़ी रहे पिछले सीजन के और आवेश खान के साथ साथ यश दयाल-तो यह है साउथ अफ्रीका t-20 सीरीज के लिए चुने गया टीम इंडिया का विवरण |

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग आपको इस तरह दिखाई दे सकता है,T 20 सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज़ करते हुए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन नज़र आ सकते हैं | हमने देखा यह ट्रायल एक सक्सेसफुल ट्रायल रहा था सूर्य कुमार यादव हार्दिक पांड्या रिंकू सिंह रमनदीप सिंह मुझे लगता है कि इस प्लेइंग 11 के हिस्सा जरूर रहेंगे बतौर ऑलराउंडर | इस तरह संभावित प्लेइंग 11 साउथ अफ्रीका दौरे के मुकाबलों के लिए हो सकता है एक आधा चेंज हो लेकिन मोर और लेस पहले t-20 के अंदर आपको ऐसा ही प्लेइंग 11 देखने को मिल सकता है |

कहाँ देख पाएंगें इस मैच को

अब बात कर लेते हैं कि कहां देख पाएंगे आप इस t-20 सीरीज को तो आपको बता दें कि आप इस t-20 सीरीज को एक बार फिर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख पाएंगे अगर आप टेलीविजन पर इस सीरीज को देखना चाहते हैं और अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर यानी कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखना पसंद करते हैं तो जिओ सिनेमा एप पर एक बार फिर आप इस सीरीज को देख पाएंगे जो लाइव टेलीकास्ट रहेगा |

दोनों टीम के बीच कैसा रहा है इतिहास

अब नजर डाल लेते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जो टी-20 का इतिहास रहा है कौन किस पर भारी रहा है,तो देखिए कुल 27 मैच खेले गए हैं और भारत ने यहां पर पलड़ा अपना भारी रखा है,साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 मुकाबले भारत जीता है जबकि साउथ अफ्रीका 11 मुकाबले जीता है जिसमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है,वैसे आपको याद याद होगा t20 वर्ल्ड कप का जो फाइनल खेला गया था भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था और वहां पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के जो खिताबी सपने थे उन्हें चूर-चूर कर दिया था,लेकिन यहां पर टीम बदली हुई नजर आएगी तब रोहित शर्मा कप्तान थे अभी सूर्य कुमार यादव कप्तान होंगे वैसे सूर्य कुमार यादव साउथ अफ्रीका में पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं |

टीम इंडिया की तैयारी

तो टेस्ट के बाद अब है t-20 की बारी,टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है,कप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम इंडिया ने शुरू कर दी है तैयारी या पूरी हो चुकी है तैयारी,देखना होगा कि इस बार t-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव किस तरह से साउथ अफ्रीका में परचम फहराते हैं,वैसे आपकी क्या राय है आगामी t-20 सीरीज के लिए,टीम इंडिया क्या इस सीरीज में जीत हासिल कर सकती है अपनी राय हमारे साथ जरूर साझा कीजिएगा |

 

 

Leave a Comment