Bhool Bhulaiyaa 3 pre-REVIEW

तो यार मेरे पास कोई टाइम मशीन नहीं है जिससे मैंने फिल्म एक दिन पहले देख ली हो लेकिन जैसे क्रिकेट फुटबॉल रेसलिंग इस सब में प्रेडिक्शन चलता है ना तो फिर सिनेमा में क्यों नहीं 10 चीजें बताती हूं आपको जो मैं भूल भुलैया 3 के अंदर प्रिडिक्ट करने वाली हूं कितना सही कितना गलत वह तो कल पता चलेगा 2 घंटे 38 मिनट की फिल्म है यह जिसमें ऑलरेडी 19 मिनट का कंटेंट हमें दिखाया गया है इसमें सॉन्ग्स टीजर ट्रेलर प्रोमो वगैरह शामिल हैं |

प्रेडिक्शन नंबर वन भूल भुलिया 3 से कार्तिक आर्यन को कई ज्यादा फायदा मिलेगा जो अक्षय कुमार को भूल भुलिया वन से मिला था बहुत बड़ी बात है लेकिन लॉजिकल है मुझे लगता है एक्टिंग वाइज ये कार्तिक के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म होने वाली है क्योंकि एक ही फिल्म में कॉमेडी ट्रेजेडी हॉरर रोमांस सब कुछ करने को मिलेगा अक्षय कुमार ने जो भुलभुलैया में किया वो उनके बाएं हाथ का खेल था वो ऑलरेडी करियर में टॉप पर थे उनके कॉमेडी सींस आज भी आइकॉनिक हैं और जब एक कार्ति कार्यन ऑलमोस्ट हाफ बॉलीवुड की टीम फिल्म के सामने अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस को शॉक करेंगे पक्की बात बिग बजट फिल्मों की लाइन लगने वाली है |

प्रेडिक्शन नंबर टू भूल भुलिया थ्री का हाइप उसकेहॉरर कंटेंट की वजह से है लेकिन मुझे लगताहै फिल्म की कॉमेडी हॉरर के मुकाबलेज्यादा टॉप लेवल की होगी जो एक्टर्ससपोर्टिंग कास्ट में लिए गए हैं वो बहुतअंडररेटेड और रियल आर्टिस्ट हैं ट्रेलर में बेस्ट सीन ये में हॉरर कंटेंट शायद लोगों को सेटिस्फाई ना भी करें लेकिन कॉमेडी की वजह से फैमिली ऑडियंस फिल्म को सर पे बिठा लेगी दबा के पैसे उड़ाए गी |

प्रेडिक्शन नंबर तीन भूल भुलिया थ इस फ्रेंचाइजी फर्स्ट फिल्म होगी जिसमें साइकोलॉजिकल हॉरर प्लस दादी नानी की कहानी वाला रियल डर दोनों एक साथ देखने को मिलेंगे पार्टवन दिमाग की बीमारी था तो पार्ट टू आत्मा शैतान वाले कांसेप्ट पे बनाया गया लेकिन
मेरे हिसाब से पार्ट थ्री इन दोनों का जबरदस्त मिक्सचर होने वाला है |

प्रेडिक्शन नंबर चार भूल भुले या थ्री की कहानी ओपन एंडिंग पे खत्म होगी जैसे अंधाधुन वगैरह में हुआ था फिल्म खत्म होने के बाद दिमाग
में ज्यादा चलती है कहीं ना कहीं मेकर जरूर से एंडिंग में पार्ट फोर की तरफ इशारा करने के चक्कर में कुछ तो ऐसा सवाल छोड़कर जाएंगे जिसके लिए लोग पार्ट फोर का इंतजार करने लग जाएंगे स्त्री टू में देखा कैसे अक्षय कुमार को अचानक से विलन बनाया या फिर श्रद्धा कपूर ने अपना नाम क्या बताया ऐसा कुछ तो भूल भुले या थ्री की एंडिंग में जरूर होगा

प्रेडिक्शन नंबर पांच अक्षय कुमार जो मेरे हिसाब से इस बार फिल्म का पार्ट नहीं होने वाले हैं बट दिल छोटा मत करो पक्का किसी तरह उनके बारे में हिंट जरूर मिलेगा जैसे ट्रेलर में मजनू भाई की फेमस पेंटिंग ने सबको चौका दिया वैसे ही कार्तिक रू बाबा कैरेक्टर अक्षय कुमार को ट्रिब्यूट देने का बहाना ढूंढ लेंगे

प्रेडिक्शन नंबर छह अक्षय कुमार ना सही लेकिन भूल भूलेया 3 में बहुत सारे कैमियोस हो सकते हैं जिनमें सबसे ऊपर क्यारा आडवानी का नाम होगा इनके आते ही पार्ट थ का कनेक्शन पार्ट टू से जुड़ेगा और तब्बू मैम का अंजलिका मंजुलिका वाला शैतान डबल रोल कैमियो रूबा की नींद उड़ा सकता है शायद हमें टीम भूल भूलेया 2 वर्सेस टीम भूल भूलेया 3 का फेस ऑफ भी देखने को मिल होता |

प्रेडिक्शन नंबर सात है आमी ज तुमार वाला वीडियो जैसा दिखता है एक्चुअली में वैसा है नहीं इसके पीछे बहुत सारे सीक्रेट्स हो सकते हैं जो डायरेक्ट थिएटर में बाहर आएंगे सोच के देखो यह गाना ही वो चीज है जो पार्ट वन से लेकर पार्ट थ्री हर फिल्म में कॉमन है माने तीनों फिल्मों की कहानी को जोड़ सकता है आमी ज तुमार शायद इसके लिए काफी लोग मुझे हेट करेंगे बट इस बार आमी ज तुमार पार्ट वन वाले सॉन्ग का लेवल क्रॉस कर देगा और इसका री न ऊपर वाले कैमियोस होंगे |

प्रेडिक्शन नंबर आठ वो है जिनके बारे में सब कुछ छुपा के रखा गया है तृप्ति ढिमरा ना तो ट्रेलर में ना ही बाकी प्रोमोज में इनके दर्शन बहुत कम हुए और मेरे हिसाब से यही भूल भुलिया थी की कहानी की असली विलन होने वाली है विलन बोलो या फिर भूत पिशाच तृप्ति ढिमरा भूल भुलिया थी को मामूली से खास बनाएंगी असली मंजुलिका कौन है इसका जवाब तो सिर्फ एक आदमी जानता है बट तृप्ति ढम का कैरेक्टर बहुत कुछ छुपा रही है जिसको देखकर पब्लिक के होश उड़ने वाले हैं |

प्रेडिक्शन नंबर नौ फिल्म की ओपनिंग को लेकर है जिसको काफी लोग अंडर एस्टीमेट कर रहे हैं बट यकीन मानिए एडवांस बुकिंग में लंबा गेम चल रहा है और इस हिसाब से मेरी बात मानोगे तो भूल भुले या थ की ओपनिंग कम से कम नहीं तो 30 करोड़ डे वन इंडिया के अंदर से क्रॉस कर देगी 35 तक टच हो सकता है |

तगड़ा वाला प्रेडिक्शन यह है कि तीन दिनों में कार्तिक आर्यन का हॉरर कॉमेडी सिनेमा सेंचुरी मार देगा सिर्फ इंडियन मार्केट्स में वर्ल्ड वाइड तो प्रोड्यूसर ही बताएंगे अब लास्ट वाले प्रेडिक्शन पे मुझे सबसे कम भरोसा है लेकिन मैं रिस्क लेना चाहता हूं क्योंकि ऐसा कुछ हो गया तो सिर्फ बॉलीवुड नहीं इंडियन सिनेमा बदल जाएगा | फिल्म के डायरेक्टर अनीश बजमी ने बताया है भूल भुले थ के दो क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं और खुद एक्टर्स को भी नहीं मालूम कौन सा वाला फिल्म में इस्तेमाल होगा लेकिन क्या हो अगर सच में ऑडियंस को इस बार दो एंडिंग्स दिखाई जाए और कौन सी वाली पे भरोसा करना है वो फैसला पब्लिक पे ही छोड़ दिया जाए पता है मुझे थोड़ा कॉम्प्लिकेट हो जाएगा लेकिन सच में अगर ऐसा कुछ ट्राई कर लिया तो फिल्म का हाइप नेक्स्ट लेवल पे चला जाएगा ऐसा काम हॉलीवुड में होता है भैया तो यार मेरे हिसाब से भूल भुलिया एक जबरदस्त सस्पेंस फिल्म हो सकती है जिसमें एक्टिंग वगैरह का तो पता नहीं लेकिन पैसा वसूल करने वाला क्लाइमैक्स जरूर होगा |

Leave a Comment