IPL Auction 2025: ऋषभ पंत को मिली 50 करोड़ की डील,इस टीम में हो सकता है चयन

वानखेड़े के मैदान पर ऋषभ पंत को किया सबने सलाम अब IPL Auction में 50 करोड़ की डील का हो गया है ऐलान क्योंकि मचने वाला है 10 टीमों के बीच में घमासान,जी हां वानखेडे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी और दूसरी पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की एक वक्त यह लगा था कि ऋषभ पंत टीम इंडिया को जिता देंगे लेकिन गलत आउट होने के कारण एक डिसीजन गलत होने से मैच पलट गया और न्यूजीलैंड जीत गई,लेकिन अपनी पारियों के दम पर अब ऋषभ पंत आईपीएल में करोड़ों की डील पाने वाले हैं |

दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन तो नहीं किया है और अब यही माना जा रहा है कि दूसरी टीम में ऋषभ पंत खेलेंगे और जब ऑक्शन में आएंगे तो उन
पर कम से कम 15-20 करोड़ रुप खर्च जरूर होंगे,लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का कहना है कि ऋषभ पंत पर 10-20 करोड़ नहीं बल्कि अपनी पारियों के दम पर ऋषभ पंत ने अपना अमाउंट बोली में लगभग 50 करोड़ का कर लिया है क्योंकि इनको खरीदने के लिए हर टीम जाएगी |

हालांकि यह मुमकिन तो नहीं है,क्योंकि 50 करोड़ अगर एक ही प्लेयर पे देंगे तो बाकी टीम कैसे बनाएंगे | लेकिन बासित अली का कहना की है ऋषभ पंत ने पहली पारी में 60 रन बनाए और दूसरी पारी में 64 रन मैं इस लड़के के बारे में क्या बोलूं,लोग कहेंगे कि वह 25 करोड़ का हकदार है लेकिन मुझे लगता है कि उसे 50 करोड़ मिलने चाहिए,जब वह इस सतह पर बल्लेबाजी कर रहा था ऐसा लग रहा था कि वह फ्लैट पिच थी वह जहां चाह रहा रहा था वहां मार रहा था लेकिन वह अपने शॉर्ट चयन में बहुत होशियार थे उन्हें पता था कि उन्हें उन क्षेत्रों में शॉर्ट नहीं खेलना है जहां वह कमजोर है अन्य खिलाड़ी ऐसा करने में सफल नहीं हुए तो ऋषभ पंत ने सबका दिल जीत लिया |

हर कोई ऋषभ पंत को सलाम कर रहा है हर कोई ऋषभ पंत के आगे झुक चुका है,क्योंकि ऋषभ पंत ने एक ऐसी पारी खेल दी जिसकी उम्मीद नहीं थी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को यानी कि रोहित शर्मा,विराट कोहली को सिखा दिया कि स्पिनिंग ट्रैक पर बल्लेबाजी कैसे की जाती है,लेकिन टीम इंडिया तो हार गई कोट बिहाइंड की एक अपील की गई थी डीआरएस लिया गया उसमें स्नेको मीटर में हल्की सी वेव दिखी और एंपायर ने उंगली खड़ी कर दी हालांकि बवाल भी हुआ कि ये गलत आउट दिया गया है लेकिन अब ऑक्शन के लिए ऋषभ पंत के दरवाजे काफी खुल गए है | कई सारी टीमें अब इन पर बोली लगाएगी क्योंकि उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो कभी भी आके मैच को पलट दे,दरअसल ऋषभ पंत की वानखेडे टेस्ट मैच की अगर बात करें तो पहली पारी में बनाए थे 60 रन और 59 गेंदों का सामना किया था आठ चौके दो छक्के लगाए दूसरी पारी में 64 रन बनाए 57 गेंदों पर जिसमें नौ चौके और एक छक्का लगाया,वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मैच की छह पारियों में 292 रन बनाए साथ ही साथ 43 के ऊपर का औसत रहा तीन हाफ सेंचुरी भी आई |

पंथ का रिकॉर्ड ओवरऑल देखिए तो बहुत शानदार रहा बहुत बढ़िया रहा और ऋषभ पंत अब जो आईपीएल ऑक्शन में आएंगे तो उन पर करोड़ों की डील तो जरूर रहेगी,हालांकि 50 करोड़ तो मुमकिन नहीं है क्योंकि बाकी टीमों के पास जो पर्स है किसी के 75,45,65 ऐसा है,लेकिन एक टीम है जो 50 करोड़ खर्च कर सकती है वो है पंजाब किंग्स क्योंकि उनके पास लगभग 110 करोड़ के करीब का पर्स बचा है और अगर वह 50 करोड़ लगा भी देते हैं तो बाकी 60 करोड़ में अपनी टीम तो बना ही लेंगे और रिकी पोंटिंग भी पंजाब के कोच बन चुके हैं| तो आपको क्या लगता है कि कितने करोड़ की बोली लग सकती है ऋषभ पंत पर और कौन सी टीम में पंत जा सकते हैं कमेंट करके जरूर बताएं |

Leave a Comment